Home देश कोरोना से निपटने के लिये अमित शाह का एनसीआर के लिये साझा कार्यक्रम

कोरोना से निपटने के लिये अमित शाह का एनसीआर के लिये साझा कार्यक्रम

by
coronaupdate
कोरोना से निपटने के लिये अमित शाह का एनसीआर के लिये साझा कार्यक्रम

यूपी, दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ने साझा की रणनीति

दिल्ली में कोरोना से सफल लड़ाई के लिये अब गृह मंत्री अमित शाह बड़े प्लान में जुट गए है । गृहमंत्री ने कहा कि जब तक पूरे एनसीआर को लेकर एक्शन प्लान नहीं बनता तब तक यह लड़ाई सफल नहीं हो सकती। दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे सभी स्थानों के मद्देनजर कोरोना से बचाने की रणनीति बननी चाहिए। इसे देखते हुए उन्होंने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को एनसीआर के मोर्चे पर लाने की तैयारी की।

यह भी देखें… कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

इसी सिलसिले में गृह मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों योगी , खट्टर और केजरीवाल के साथ बैठक कर एनसीआर को कोरोना प्रूफ बनाने की रणनीति बनाई।

यह भी देखें… पीडब्ल्यूडी भवन सेल में 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती

दरअसल, दिल्ली से सटे इलाकों में भी कोरोना की चुनौती गंभीर है। यूपी के नोएडा में 23 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं गुरुग्राम में 42 सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं। दिल्ली से इन दोनों जगहों पर भारी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है। जिससे कोरोना को रोकने की चुनौती पूरे एनसीआर में खड़ी है।

यह भी देखें… संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

ऐसे में दिल्ली सहित पूरे एनसीआर के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने समग्र प्लान पर काम करना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने नीति आयोग के सदस्य वी पाल से भी मशविरा किया था। जिसके बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने की उन्होंने तैयारी की। मीटिंग तय हुई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए अपनाए जा रहे नए तरीकों को एक दूसरे से शेयर करने पर बल दिया।

यह भी देखें… औरैया में नावालिग छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

You may also like

Leave a Comment