खबर उन्नाव से, जहाँ राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने 100 फिट ऊँचे तिरंगे व अखंड भारत सेल्फी पॉइंट का आज उद्घाटन किया है । आपको बता दें की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने शहर में अखंड भारत सेल्फी पॉइंट व 100 फिट तिरंगा का निर्माण कराया है। आपको बता दें की उन्नाव शहर के अलावा सभी 16 ब्लॉक मुख्यालयों में भी 100 फिट तिरंगा का उद्घाटन हुआ है । वहीं राज्यमंत्री रजनी तिवारी, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उद्घाटन किया है । वहीं कार्यक्रम में उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता और डीएम अपूर्वा दुबे भी मौजूद रहीं । वहीं राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सीडीओ दिव्यांशु पटेल के प्रयासों को सराहा है । आपको बता दें की उन्नाव शहर के लखनऊ बायपास पर ये कार्यक्रम हुआ है ।
उन्नाव शहर को मिले अखंड भारत सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन
192