Home » अक़ीदत व गमगीन माहौल के साथ कस्बे में निकाला गया अलमों का जुलूस

अक़ीदत व गमगीन माहौल के साथ कस्बे में निकाला गया अलमों का जुलूस

by
अक़ीदत व गमगीन माहौल के साथ कस्बे में निकाला गया अलमों का जुलूस

अक़ीदत व गमगीन माहौल के साथ कस्बे में निकाला गया अलमों का जुलूस

  • जगह जगह सबील लगाकर तकसीम किया गया शर्बत
  • जुलूस के दौरान लोगों ने घरों से की बर्तनों की लुटट्स

फफूंद । शनिवार को मोहर्रम की सात तारीख पर नगर में अलम का जुलूस बड़े ही अक़ीदत व ग़मगीन माहौल में निकाला गया । जुलूस के दौरान जगह जगह शर्बत व लंगर तकसीम किया गया वहीं जुलूस के दौरान लोगों ने घरों से बर्तनों आदि की लुटट्स भी की । सभी अलम के जुलूस देर शाम मुहल्ला सैय्यदबाड़ा में एकसाथ पहुँचे वहाँ रुकने के बाद सभी अलम अपने अपने स्थानों पर रवाना होकर समाप्त हुए। शनिवार को मोहर्रम की सात तारीख पर इमाम हुसैन की याद मे अलम का जुलूस निकाला गया । सबसे पहला अलम मुहल्ला भराव से चलकर मुहल्ला ऊँचाटीला होता हुआ तिराहा चमनगंज पहुँचा जहां पर कई और अलम शामिल हुये ।

यह भी देखें: भाषायी एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त करें – डॉ एम गोविंदराजन

इसके बाद अलम का जुलूस चमनगंज तिराहे से दोपहर तीन बजे रवाना होकर दिबियापुर फफूंद मार्ग स्थित मुहल्ला मेवातियांन पहुँचा जहाँ पर मुहल्ला ज़ुबैरी, मुहल्ला केशरवानी तथा मुहल्ला मेवातियांन के अलम जुलूस में आकर शामिल हुए सभी अलम एकत्र होने के बाद अपने तय रास्ते से होते हुए मुहल्ला सैय्यदबाड़ा पहुँचे जहाँ वहीं का अलम भी शामिल हुआ । इसके बाद सारे अलमों का सैय्यदबाड़ा स्थित मैदान में मिलाप हुआ और देर तक लोग ग़मगीन माहौल में मातम करते रहे । इसके बाद अलम का जुलूस अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होकर देर शाम समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत तथा लंगर तकसीम किया गया । बताते चलें कि विगत दो वर्षों से कोरोना गाइड लाइन के चलते अलमों का जुलूस नहीं निकल सका था इसलिये इस वर्ष अलम के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक हुजूम दिखाई दिया । अलमों के जुलूस के दौरान एसडीएम सदर मौजूद रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी देखें: कुएँ में गिरकर सांड हुआ घायल ,अगिन्शमन दल व् पुलिस ने निकाला बाहर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News