- चेतावनी बिंदु पर बह रही गंगा नदी
- कई गांवों में पहुंचा गंगा का पानी
- पांचाल घाट पर जलस्तर बढ़ने से दुकानों में भरा पानी
- तटवर्ती गांवों की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हरिद्वार और बिजनौर से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का वेग व जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि फर्रुखाबाद में गंगा चेतावनी बिंदु पर बह रही है। यहां गंगा का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर दर्ज है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से जिले के अमृतपुर क्षेत्र में 15 गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। वहीं पांचाल घाट पर जल स्तर बढ़ने से कावड़ की दुकानों में पानी भर गया है। दुकानदार ऊंचे स्थानों पर जाकर अपना बसेरा बना रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह से फर्रुखाबाद में गंगा अपने स्वरूप को बढ़ा रही हैं।।