Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

by
अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर

अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर

  • अभियुक्तो के पास से भारी संख्या में सोलर प्लेटें बरामद
  • अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर

2- बरामद सोलर प्लेट

दिबियापुर। एनटीपीसी परिसर में स्थापित नए सोलर प्लांट में चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात तीन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की यही नहीं पुलिस ने संयंत्र से चुराई गई सोलर प्लेट भी भारी मात्रा में बरामद की है। हालांकि इतनी भारी मात्रा में सोलर प्लेट एक रात में चोरी नहीं की जा सकती इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी का क्रम काफी समय से जारी था। रविवार को दिबियापुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने बताया कि एनटीपीसी के सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी होने का एक मामला 29.7.2022 को दिबियापुर थाने में पंजीकृत कराया गया था ।इसको लेकर पुलिस मामले के खुलासे में लगी हुई थी बीती शामउ0नि0 प्रशान्त सिंह ने मय हमराह फोर्स के कम्प्रेशर बम्बा के सामने तीन आरोपियों को मय माल के गिरफ्तार किया

यह भी देखें:  प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, इसी साल मई में हुई थी शादी

गिरफ्तार शुदा तीनो अभियुक्तगणों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पहले अभियुक्त ने अपना नाम शिवा उर्फ शेरू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम झावर पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया जिसके पास से एक सोलर प्लेट बरामद हुई तथा शिवा उर्फ शेरू उपरोक्त के घर से कुल 48 अदद सोलर प्लेट बरामद हुई व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम आकाश उर्फ हनी पुत्र प्रभू दयाल निवासी ग्राम झावर का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया उसके पास से भी एक सोलर प्लेट बरामद हुई तथा तीसरे व्यक्ति का नाम विमलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी झावर का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया बतायाउसके पास सेभी एक अदद सोलर प्लेट बरामद हुई सोलर प्लेटो के सम्बन्ध में तीनो व्यक्तियो से पूछताछ की तो तीनो ने बताया कि हम सोलर प्लेटे तीनो लोग मिलकर चोरी करते है तथा जरूरतमन्द लोगो को बाजार में बेचकर अपना खर्चा चलाते है। उक्त माल को सील सर्व मोहर नही किया गया क्योंकि माल नम्बरी है तथा कम्पनी मेड है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने बताया कि शिवा एक शातिर किस्म का अपराधी है उसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रशान्त सिंह के अलावा का0 ब्रजेश शर्मा, का0 संजीव कुमार, .का0 विक्रम बहादुर, का0 कुलदीप शामिल थे

यह भी देखें: डीएम ने महामाई मंदिर सहित प्रसिद्ध मंदिरों के सुंदरीकरण करने के दिए निर्देश

You may also like

Leave a Comment