औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने शासन की मंशानुरूप आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता एवं आमजन में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभक्ति के गीतों को लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाते हुए शुक्रवार को नगर पालिका में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से आमजन में राष्ट्रीय भावना जागृत होगी और आने वाली पीढ़ी को भी आजादी के इतिहास और उसके महत्व को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वह आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर जरूर तिरंगा झंडा फहराए व एक सप्ताह के विभिन्न होने वाले कार्यकम में सहभागिता करे।
घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलाधिकारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
134
previous post