Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर भारत योजना में मिलेगा लोन

स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर भारत योजना में मिलेगा लोन

by
Street vendors will get loan under Self-Reliant India Scheme
स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर भारत योजना में मिलेगा लोन

बैठक में वेंडर्स को योजना के बारे में दी गई जानकारी

औरैया। फफूंद कस्बा स्थित गेल वाटिका में सोमवार को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने के लिए बैठक में चर्चा हुई। स्ट्रीट वेंडर्स को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक जुलाई से शुरू होने वाली लोन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी देखें…  राज्य मंत्री पहुंचे जनता के द्वार, घर-घर पहुंचाया पुष्टाहार

प्रबंधन अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति की अध्यक्ष एवं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला, सदस्य तथा अग्रणी जिला प्रबंधक, समन्वयक, डूडा के परियोजना अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई। इसमें वेंडर्स को योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

यह भी देखें…  चिकित्सा विश्वविद्यालय से कुल 136 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज, 5 मरीज आईसीयू में 

अधिकारियों ने एक जुलाई से शुरू होने वाली लोन प्रक्रिया को लेकर वेंडर्स के सवालों के जवाब दिए।समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वेंडर्स अपना कारोबार बढ़ाने के लिए योजना का लाभ उठाएं।बैठक के बाद समिति की अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए गेल वाटिका परिसर में पौधारोपण भी किया। अधिशासी अधिकारी ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 2 पौधे रोप कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अपनी भागीदारी करनी चाहिए।

यह भी देखें…  पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दी

You may also like

Leave a Comment