Home » इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

by
इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

  • खड़ी बस में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 2 घायल
  • दिल्ली से लखनऊ जा रही बस किलोमीटर संख्या 123 पर खराब हो गई थी

इटावा। यूपी के इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 123 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां खराबी आने से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस को पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। रात्रि करीब 3:30 बजे हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी देखें: सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर पर लगा शिवभक्तों का तांता

बताया जाता है किदिल्ली से लखनऊ जा रही बस किलोमीटर संख्या 123 पर खराब हो गई थी। जिसे चालक, परिचालक द्वारा ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था।उसी समय डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 123 किलो मीटर पर हुए हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई है।

यह भी देखें: जंगल के कुएं में तलाशा जा रहा था चोरी का माल, तभी निकल आए नीलकंठ महादेव

डीसीएम के चालक रिजवान पुत्र सिद्दीक अहमद निवासी गीत जागीर थाना नवाबगंज जिला बरेली उम्र करीब 19 वर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके पिता सिद्दीक अहमद पुत्र मजनू वख्स निवासी गीत जागीर थाना नवाबगंज बरेली उम्र करीब 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बस‌ के कंडक्टर शंकर की मौत हो गई है।

यह भी देखें: 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

जबकि बस यात्री रामबाबू राय पुत्र धीरज राय निवासी मईसार थाना रुलीसैदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार घायल हो गए हैं। हादसे में एक अन्य की भी मौत हुई है, जिसके नाम पते की जानकारी अभी नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह घायलों का हाल-चाल लेने सैफई पीजीआई पहुंचे और डॉक्टरों को उचित इलाज के लिए निर्देशित किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News