औरैया: दिबियापुर थाना क्षेत्र के कैंझरी गांव में घर में अकेली एक 58 वर्षीय वृद्ध महिला करंट लगने से बेहोश हो गई। जब महिला का नाती घर आया तो उसे बेहोश देख शोर मचाया। आनन-फानन स्वजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कैंझरी गांव निवासी 58 वर्षीय महिला मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय राम किशन तिवारी रविवार को अपने घर पर अकेली थी।
घर की जर्जर विद्युत केबल की चपेट में वह किसी तरह चपेट से आ गई। करंट की चपेट में आकर महिला बेहोश हो गई। घर के बाहर खेल रहे महिला के नाती यीशू ने घर में आकर दादी को बेहोश देखा तो शोर मचाया और पिता अरविंद उर्फ डिम्पल तिवारी को सूचना दी। स्वजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें…औरैया में पिता-पुत्री समेत पांच और मरीजों ने जीती कोरोना जंग, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 73
मृतिका के एक पुत्र व दो छोटे छोटे नाती हैं । मालूम हो कि मृतिका की इकलौती पुत्रवधु व पति की पहले ही मौत हो चुकी थी । छोटे बच्चों को दादी ही पाल रही थी व गांव में परिवार का पालन पोषण करने के लिए पेटी में दुकान भी खोल रखी थी । मृतिका की दो पुत्रियां हैं दोनों की शादी हो चुकी है । महिला की अचानक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था ।
यह भी देखें…औरैया में होमगार्ड जवान सहित दो और मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 106
छोटे बच्चों के पिता ही एक मात्र सहारा
कैंझरी में हुई घटना को लेकर सभी के मन मे यह प्रश्न उठ रहा कि बच्चों की देखभाल अब कौन करेगा बस घर मे पिता ही बचे हैं। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है । ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है ।