- बाबा अमरनाथ धाम के लिए औरैया से साइकिल से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना
- विचित्र पहल सेवा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया
- यातायात प्रभारी डॉ केके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय फूलमती मंदिर, औरैया से महिलाओं व पुरुषों की बाबा अमरनाथ धाम तक साइकिल यात्रा के श्रद्धालुओं को माल्यार्पण, खाद्य सामग्री व धनराशि भेंटकर कर हृदय से अभिनंदन करते हुए यातायात प्रभारी डॉ. केके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को हर्षोल्लास के साथ रवाना किया। साइकिल यात्रा के शिव भक्तों में जल्द भगवान से मिलने की आस व उनके चेहरे पर आत्मिक खुशी झलक रही थी। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था, भावना, साहस व जज्बा देखकर हौसला अफजाई करते हुए उनको हृदय से प्रणाम कर पुष्प वर्षा करते हुए साइकिल यात्रा को विदा किया। साइकिल यात्रा संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि वे साइकिल द्वारा एक बार अमरनाथ व दो बार वैष्णो देवी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर चुके हैं। जिलाधिकारी, औरैया की अनुमति के उपरांत शुक्रवार को उनके अलावा श्रीमती शारदा देवी, दिनेश कुमार, मंगल सिंह व प्रेमा देवी दो पुरुष व दो महिलाओं के साथ चौथी साइकिल यात्रा प्रारंभ की जा रही है।
यह भी देखें: शिक्षक नेताओं ने बीएसए के समक्ष रखीं समस्याएं,मिला निराकरण का भरोसा
यह भी देखें: 25 किसानों के 25 एकड़ प्रक्षेत्र पर कराने के बाद बीज का वितरण किया गया
यात्रा के अंतर्गत सर्वप्रथम लखना स्थित कालका मंदिर, बकेवर स्थित गोपाल मंदिर, शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर, जय गुरुदेव मंदिर, मां शेरावाली मंदिर, पलवल में स्थित दुर्गा मंदिर, फरीदाबाद सेक्टर-16, करनाल में गुरु गोरखनाथ धुना, लुधियाना में पांडव मंदिर, पठानकोट चढ़ाई पर स्थित मां शेरावाली मंदिर, जम्मू-कटरा में स्थित बालाजी मंदिर, बालटाल में पड़ाव के उपरांत 3 अगस्त को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे, जबकि दर्शन भ्रमण के उपरांत लगभग 15 अगस्त तक औरैया आने की संभावना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, कपिल गुप्ता, विनोद भल्ले, लाल जी अग्रवाल, वीके दीक्षित, राकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, उमा गहोई, सुनीता चौबे, एकता पुरवार, गुड्डन गुप्ता, नीलम अग्रवाल, फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू गुप्ता, मंदिर के पुजारी दुबे जी व मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।