Home » औरैया में नौकर ने ही कोटा डीलर के घर से चुराए थे 25 लाख के जेवरात

औरैया में नौकर ने ही कोटा डीलर के घर से चुराए थे 25 लाख के जेवरात

by
औरैया में नौकर ने ही कोटा डीलर के घर से चुराए थे 25 लाख के जेवरात

औरैया में नौकर ने ही कोटा डीलर के घर से चुराए थे 25 लाख के जेवरात

  • पुलिस ने घटना का खुलासा कर सभी जेवर बरामद किए
  • कोटा डीलर के पुराने घर में ही कई सालों से रह रहा था नौकर

औरैया। जिले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा कुदरकोट में राशन डीलर के घर से पिछले माह लगभग 25लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए जाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को राशन डीलर के सहयोगी और उसी के पुराने घर में बरसों से रहने वाले शख्स ने ही अंजाम दिया था। एसओजी और बिधूना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है।
कुदरकोट निवासी राशन डीलर अंजनी कुमार दीक्षित ने पुलिस को सूचना दी थी 18-19 जून की रात अज्ञात चोर उनके घर से करीब 25 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं।  रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की फील्ड यूनिट टीम एवं उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया था।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा पर दिबियापुर में भव्य कार्यकम होगा आयोजित ,तैयारियां शुरू

घटना के खुलासे के लिए एसओजी व बिधूना कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। लगभग एक माह चली कवायत के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मुख्यालय पर इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राशन डीलर के पारिवारिक सहयोगी की तरह उन्हीं के पुराने घर में रहने वाले नौकर गोविंद दीक्षित पुत्र ओम प्रताप दिक्षित निवासी खेड़ा सिरौली कोतवाली फर्रुखाबाद हाल पता कुदरकोट बिधूना ने घटना को अंजाम दिया था। उसने चुराए गए माल को अपने घर के पास ही गड्ढा खोदकर छुपा दिया था। एसओजी टीम द्वारा पूछताछ के डर से सोमवार को वह माल निकाल कर कहीं बेचने जा रहा था तभी उसे दबोच लिया गया। गोविंद से राशन डीलर के घर से चोरी किया गया सारा जेवरात भी बरामद कर लिया गया।

यह भी देखें : फफूंद के ऐतिहासिक पक्का तालाब का पानी गंदा होने से उठ रही दुर्गंध, डीएम से लोगों ने लगाई गुहार

झांसे में लेकर वारदात को दिया अंजाम

25 लाख के जेवरात पार करने की इस घटना को आरोपी गोविंद दीक्षित ने बेहद शातिर तरीके से राशन डीलर को झांसा देकर अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि 18 जून को कोटा डीलर का बेटा अमित अपनी बहन को लेने कन्नौज के छिबरामऊ जा रहा था तो आरोपी गोविंद जी पहले से तय योजना के अनुसार अपने भतीजे को फर्रुखाबाद से लाने की बात कह कर अमित दीक्षित के साथ छिबरामऊ तक गया एवं फर्रुखाबाद में जाकर रात में करीब 8:00 बजे कुदरकोट वापस आ गया और इधर उधर छुपा रहा। रात्रि 2:00 बजे राशन डीलर के घर के सभी सदस्यों के सो जाने पर वह छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ और इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। यही नहीं गोविंद सुबह करीब 4:00 बजे वापस फर्रुखाबाद चला गया था जिससे किसी को उस पर शक न हो।

यह सामान गया था चोरी

गले का हार, दो मंगलसूत्र, दो सोने के कंगन, माथे की बिंदिया, 3 जोड़ी झुमकी, 2 जोड़ी वाले, एक नथनी मय चेन, 12 अंगूठी, एक हाय व दो ओम , एक लॉकेट गणेश जी, दो नोज रिंग, तीन नाक की बाली, सोने की तीली, 46 चांदी के सिक्के, 9 जोड़ी पायल, दो कटोरी चांदी की, चार शंख नारियल चांदी के, दो चांदी की चम्मच, चांदी की गाय चांदी का दीपक चांदी का कमर का गुच्छा, बिछुआ। चोरी गया यह पूरा माल आरोपी से पुलिस ने बरामद किया है, इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जाती है।

यह भी देखें : सावन माह को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्राचीन देवकली व मंगलाकाली मंदिर का डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण

टीम में यह रहे शामिल

घटना का खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी रूपेंद्र कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रभात मणि त्रिपाठी, अमित कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला, सुबोध कुमार ,ललित कुमार ,विवेक कुमार ,भूपेंद्र कुमार, सुभाष व विजयकांत शामिल रहे।

 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News