Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा डीएम के पास पहुंचे स्कूल प्रबंधक, बोले साहब अभिभावकों से फीस जमा करवाइए ताकि चल सकें स्कूल

डीएम के पास पहुंचे स्कूल प्रबंधक, बोले साहब अभिभावकों से फीस जमा करवाइए ताकि चल सकें स्कूल

by
डीएम के पास पहुंचे स्कूल प्रबंधक, बोले साहब अभिभावकों से फीस जमा करवाइए ताकि चल सकें स्कूल
डीएम के पास पहुंचे स्कूल प्रबंधक, बोले साहब अभिभावकों से फीस जमा करवाइए ताकि चल सकें स्कूल
  • अभिभावकों द्वारा फीस न दिए जाने से स्कूल कर्मचारियों का नहीं कर पा रहे भुगतान
  • लॉकडाउन पीरियड में फीस माफी को लेकर जारी संशय दूर करने की अपील की

इटावा। सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन से जुड़े स्कूल प्रबंधकों ने प्रदेश सरकार के आदेशानुसार स्कूलों की फीस जमा करने और लॉकडाउन की फीस माफी को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां दूर किए जाने को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।

यह भी देखें… दो और महिलाएं मिलीं कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 104, तीन की अस्पताल से छुट्टी भी

शुक्रवार को इटावा के सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों ने जिलाधिकारी जेबी सिंह से भेंट की। प्रबंधकों ने बताया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति एसडी सिंह की पीठ ने भी एक जनहित याचिका ख़ारिज करते हुए लॉकडाउन अवधि की फीस जमा करने का आदेश दिया है I

यह भी देखें… बेहतर उच्च शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता- राज्यपाल

इसी क्रम में इटावा सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के सभी प्रबंधकों ने डीएम से आग्रह किया कि कुछ लोगों द्वारा समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों और अभिभावकों के मन से लॉकडाउन अवधि की फीस माफ हो जाने की शंका को दूर करते हुए सभी अभिवावकों को प्रदेश सरकार के आदेशानुसार फीस जमा करने के लिए निर्देशित किया जाए जिससे स्कूल कर्मचारियों व स्टाफ का भुगतान किया जा सके और विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके I

यह भी देखें… दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाए नई नवेली दुल्हन के हाथ

You may also like

Leave a Comment