औरैया । गुरुवार को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त उ0नि0 दीप किशोर दुबे , उ0नि0 जयराम प्रसाद, उ0नि0 जवाहर लाल यादव, उ0नि0 शशिबाबू मिश्र के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा फूल माला,बैग, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान डिप्टी एस0पी0 प्रशिक्षु भरत, प्रतिसार निरीक्षक औरैया व सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनो सहित पुलिस कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्ति हुए पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित ,दी विदाई
134
previous post