जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या को लेकर बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने दो व्यक्तियों द्वारा कन्हैयालाल की गला काटकर जान लेने की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है बल्कि एक आतंकी हमला बताया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है। 3.5 साल हो गए और इन्होंने जो काम किए हैं उसके कारण ही आज जिहादियों के हौसले बुलंद हैं। ये एक अकेली घटना नहीं है अनेकों घटनाएं इंतजार कर रही हैं होने का और राजस्थान सरकार हाथ बांध के सिर्फ अपनी कुर्सी बचाकर बैठी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसिक रूप से दिल्ली में रहते हैं और अंदरूनी खींचतान के कारण जनता पिस रही है। जब राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं तो ऐसे ही लोगों के हौसले बढ़ते हैं।
यह भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दावेदारी पेश की,जानें कौन दिग्गज रहे साथ
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्याकांड कहते हैं। जब कोई हत्याकांड का वीडियो बनाता है और उसे वायरल करता है, यह सामान्य विवाद में नहीं होता है। यह हत्याकांड नहीं है, यह सरेआम आतंकी हमला है। पूरे समाज को आतंकित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा कि नैतिकता का तकाजा है कि राज्य में लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं की वह जिममेदारी लें और पद से हट जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज के लिए प्रधानमंत्री को वह जिम्मेदार कहते हैं तो कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते?
यह भी देखें : आपातकाल को कभी भूल नहीं सकता है देश : मोदी
राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति समाज को बांट रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले छह महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी या जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए पूर्ण रूप से राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है। राजस्थान कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है।