Home » अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर से 46 शव मिलने से हड़कंप

अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर से 46 शव मिलने से हड़कंप

by
अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर से 46 शव मिलने से हड़कंप

अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर से 46 शव मिलने से हड़कंप

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से 46 शव बरामद हुए हैं। वहीं 16 अन्य बेहोश हालत में मिले, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर टेक्सास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़क पर मिला। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक ट्रक के अंदर 46 लोगों के शव मिलने की खबर है।

यह भी देखें : पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की आज जयंती, टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया था

कानून-प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत पाए गए। सैन एंटोनियो के केसैट (KSAT) ने बताया कि ट्रक शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज स्थान पर रेल की पटरियों के बगल में पाया गया । यह मामला चोरी-छिपकर अमेरिका में घुसने का लग रहा है। माना जा रहा है कि ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे थे।

यह भी देखें : मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी पहुंचे

पुलिस को किसी शख्स ने उस ट्रक की जानकारी दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का गेट थोड़ा सा खुला  था। उनमें से एक शव ट्रेलर के बाहर ही पड़ा था। जिन 16 को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है उनमें 12 बड़े और चार बच्चे शामिल हैं। मरीजों के शरीर मानों गर्मी से तप रहे थे और उनके शरीर में पानी की कमी साफ देखी जा रही थी। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि मामला मानव तस्करी का है या आवेश प्रवास का?

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News