117 ने बीमारी को दी मात, 113 का हो रहा उपचार, अब तक 12 की मौत
इटावा। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के हालात दिन प्रतिदिन चिंताजनक होते जा रहे हैं। गुरुवार को यहां लगातार दूसरे दिन एक दर्जन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। बुधवार को भी एक दर्जन संक्रमित मरीज मिले थे। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 242 हो गई है।
हालांकि इनमें से 117 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि वर्तमान में कुल एक्टिव 113 संक्रमितों का कोविड-19 हॉस्पिटल्स में इलाज चल रहा है। जिले में 23 जून से 25 जून के बीच चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। गुरुवार को मोतीझील कॉलोनी में तीन, पुलिस स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी व हर्ष नगर फ्रेंड्स कॉलोनी में दो-दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
यह भी देखें…दिबियापुर के दो घरों में घुसकर नगदी व जेवरात उड़ाए
इसके अलावा अशोक नगर फ्रेंड्स कॉलोनी, चंपा बाग करम गंज, सारंगपुरा सिविल लाइन, महेवा तथा चक सलेमपुर में एक एक मरीज मिला है। सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं वहां व्यापक स्तर पर सैंपलिंग, सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। जहां जहां मरीज मिले हैं उन सभी इलाकों में हॉटस्पॉट के प्रतिबंध लागू कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी हैं।
यह भी देखें…औरैया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार ,कुल मिले मरीजों की 102 हुई