इटावा। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण स्कूल लगभग 4 महीने से बंद चल रहे हैं। अभिभावकों पर फीस का भार बढ़ा हुआ था। इस परेशानी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर फ़ीस माफ़ कराने की मांग की थी।
यह भी देखें… ट्रकों की भिड़ंत में घायल चालक की झांसी ले जाते समय मौत
इस पर जिलाधिकारी द्वारा आदेश किया गया था कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर दबाब न डालें और स्कूल खुलने पर किस्तों में फीस लें। इसके बाद शिव विधा मंदिर प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल उदी मोड़ चौराहा इटावा के प्रबंधक ब्रजेंद प्रताप सिंह राठौड़ ने जिलाधिकारी और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अपील पर अमल करते हुए फ़ीस माफ़ी का पत्र आज जिलाधिकारी और पूर्व जिलाध्यक्ष को दिया।
यह भी देखें… फॉरेंसिक टीम ने जज की कार पर हमले की पुनरावृत्ति देखी
जिसमें लॉक डाउन पीरियड माह अप्रैल मई, जून की विद्यालय में पंजीकृत 460 छात्र, छात्राओं की फीस माफ़ी की घोषणा की गई। जिलाधिकारी ने प्रबंधक के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर ,संजय दोहरे, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,बीएस तोमर,आशीष यादव,मुनीश यादव आदि शामिल थे।
यह भी देखें… आम तोड़ते समय पेड़ से गिर कर वृद्ध की मौत