ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाली पुलिस को मिला तोहफा
औरैया। एसपी आवास के नजदीक पुलिस क्लब प्रांगण में आज औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक बर्मा ने यातायात पुलिस कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर यातायात प्रभारी ने फूल मालाओं से अपने उच्च अधिकारियों का स्वागत किया।कार्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ यातायात पुलिस को एक रिकवरी वैन भी उपलब्ध कराई गई।
यह भी देखें : शिक्षक के घर में हुई लक्खी चोरी का पुलिस ने खुलासा, दो चोरों को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि औरैया जिले में यातायात पुलिस का कार्यालय ना होने से पुलिस को अपने रिकॉर्ड रखने में असुविधा होती थी,जिसके चलते यातायात पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता था,कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद से यातायात से संबंधित रिकार्ड और व्यवस्थित बैठने की जगह मिलने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को एक नया रूप मिलेगा।
यह भी देखें : असमंजस में ना रहे कार्ड धारक, नहीं होगी रिकवरी-जिला पूर्ति अधिकारी
इस मौके पर एसपी अभिषेक वर्मा के साथ एडिशनल एसपी शिष्यपाल, पीटीओ रेहाना, यातायात प्रभारी के के मिश्रा व उनकी टीम सहित प्रमुख समाजसेवी आनंद गुप्ता व यातायात के ब्रांड एमेस्टर बनाए गए विक्रांत दुबे और व्यापारी नेता व सीनियर अधिवक्ता मौजूद रहे।