Home » सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

by
सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यकमों पर भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

औरैया । भाजपा जिला पार्टी कार्यालय तुर्कीपुर के सभागार में आगामी कार्य योजना को लेकर जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जहां प्रदेश अभियान विभाग द्वारा जारी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा मोर्चा अध्यक्ष हेतु अपेक्षित भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक में आगामी 25 मई से 31 जुलाई तक पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले 10 अभियानों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

यह भी देखें : सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने रिपोर्ट टू नेशन, जनसंपर्क गतिविधियां 75 घंटे (बूथ पर), बाहरी गतिविधियां 75 घंटे, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव अभियानों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है।

यह भी देखें : निशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्रक्रिया 23 मई तक

इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, एमएलसी, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र, जिला तथा मंडल के सभी पदाधिकारी प्रत्येक दिन, 8 घंटे तक किसी एक बूथ पर जाकर कार्यक्रम आधारित गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। अपने-अपने शक्ति केंद्रों के सभी बूथों पर सेवा, संपर्क और संवाद के माध्यम से हर घर संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। जिलाप्रभारी प्रमोद अग्रहरि ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियान की रूपरेखा रखते हुए बताया कि विधानसभा स्तर पर किसान मोर्चा द्वारा किसानों के लिए वृक्षारोपण तथा तालाब सफाई का कार्य किया जाएगा।

यह भी देखें : विद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायात की दिलाई गयी शपथ

जबकि महिला मोर्चा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। जबकि अनुसूचित मोर्चा द्वारा विधानसभा व जनपद स्तर पर महापुरुषों पर माल्यार्पण और हरिजन व मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। संचालन जिला महामंत्री शिव सिंह भारती ने किया।इससे पूर्व पार्टी के पदाधिकारियों ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया।

यह भी देखें : स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र की ऊंची उड़ान

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,जिला उपाध्यक्ष विकास गौर,अमर चन्द्र,अनिल तोमर,प्रेम गुप्ता,ललिता दिवाकर,चंद्रकांती मिश्रा, जिलामीडिया प्रभारी दिलीपमिश्रा जिलमहामंत्री शिव सिंह भारती, भुवन गुप्ता,कौशल राजपूत,जिलामंत्री इंद्रपाल सिंह पाल, सतेंद्र भदौरिया, अनिल शाक्य,लाल सिंहसेंगेर,विशाल शुक्ला, रिषि पाण्डेय, योगेंद्र कैथावर, प्रदेष कार्य समित सदस्य विवेक पाठक,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष गिरीश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी जिलामीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा द्वारा दी गयी ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News