Home » इटावा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे कई डिब्बे

इटावा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे कई डिब्बे

by
इटावा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे कई डिब्बे
इटावा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे कई डिब्बे

हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की

इटावा। यूपी के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं,ये हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर हुआ। हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।मालगाड़ी आखिरकार कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई, इस बात की जानकारी सही तौर पर अभी नहीं मिल पा रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है।

यह भी देखें : आसमान से बरसी आग,सफारी हुआ पर्यटकों के बिना वीरान

जानकारी के मुताबिक, भरथना रेलवे स्टेशन और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लादकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है।

यह भी देखें : उत्तम पोषण के लिए सहजन है वरदान

इटावा में हुए इस हादसे की वजह से दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा कोयला बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं । रेल यातायात आज शाम तक सुचारू होने की उम्मीद है। रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News