Home » तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

by
तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भारतीय महिला क्रिकेटर मिथाली राज की बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की रिलीज डेट जारी कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें उऩ्होंने कहा कि यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी।अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ एक सपना और उसे पूरा करने की कोशिश करने वाली लड़की से ज्यादा पावरफुल कुछ नहीं होता है।

यह भी देखें : ‘रनवे 34’ ने पहले दिन की सफल लैंडिंग

ये कहानी ऐसी ही एक लड़की की है, जो इस जेंटलमैन गेम में बल्ले के साथ अपने सपने को पूरा करती हैं। ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों आ जाएगी।” मिथाली राज ने अपने 23 साल के करियर में चार बार विश्व कप में भारतीय क्रिकेट महिला टीम का नेतृत्व किया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं। तापसी ने इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी। वह फिल्म शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर करती रहती थीं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News