लखनऊ । अपने दमदार अभिनय के दम पर दो दशकों से छोटे पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे शबीर अहलुवालिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की बजाय वह अपने किरदार पर मेहनत करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं। जीवी के आगामी धारावाहिक ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ के प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी आये अहलुवालिया ने बुधवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा “ सोशल मीडिया में मुझे कोई खास रूचि नहीं है। यह मै तब यूज करता हूं जब खाली रहता हूं। ट्विटर ,इंस्टाग्राम मुझे समझ में नहीं आते।
यह भी देखें : बीमारू राज्य के बावजूद यूपी को दंगामुक्त किया- सीएम योगी
मुझे अपना काम समझ में आता है। किरदार के मामले में थोड़ा चूजी हूं। काम वही करता हूं जो पसंद आये। अगर स्टोरी पसंद नहीं है। डायरेक्टर किरदार मे प्रामिस नहीं दिखाता तो नहीं करता हूं। वैल्यू एडीशन बहुत जरूरी है। काम पूरी शिद्दत से करता हूं। प्रोजेक्ट के अनुसार काम करता हूं। स्टोरी किरदार पसंद आये तो करना शुरू करता हूं। ” अपने लंबे करियर में केवल दो बालीवुड फिल्में करने के सवाल पर उन्होने कहा “ काम वो करना चाहता हूं जो इंपेक्ट छोडे। वैसा रोल नहीं मिलेगा तो नहीं करूंगा। अभिनय में कोई शार्ट कट नहीं होता,मेहनत करनी होती है। चीटिंग करोगे तो किरदार में दिख जायेगा। ”
यह भी देखें : यूपी में उतारे गए अब 11 हजार लाउडस्पीकर, कोई विरोध नही हुआ
कोरोना संक्रमण के दो सालों को जीवन में चुनौतीपूर्ण बताते हुये शबीर ने कहा कि कोरोना काल में एक बात समझ में आयी कि परिवार और दोस्तों से बढ़ कर कोई चीज नहीं है। अच्छी सेहत भी बहुत जरूरी है। व्यायाम आदि से शरीर को इतना मजबूत बना लो कि कोई वायरस उसे नुकसान नहीं पहुंचा सके।
दो बच्चों के पिता करीब 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि दर्शक तक पहुंचना हमेशा चुनौती भरा होता है। जो कहानी 90 के दशक में चलती थी, उस ट्रैक पर अब नहीं चला जा सकता। समय के साथ नहीं चले तो कोई नहीं पूछेगा। हर कहानी के साथ नया करना होता है। अगर आपने वह नहीं किया तो दर्शक आपको देखना बंद कर देंगे।
यह भी देखें : उप्र में अवैध रूप से चल रहे ऑटो, टैक्सी पर होगी कार्यवाही,एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का निर्देश
‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ शो का प्रीमियर दो मई को होगा और और इस शो का प्रसारण सोमवार से शनिवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर किया जायेगा। शबीर अहलूवालिया इस शो में मोहन का रोल निभाएंगे जबकि निहारिका रॉय राधा का रोल निभा रही हैं।