Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी बयान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी बयान

by
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी बयान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी बयान
  • बीजेपी चाचा को लेना चाहती है तो ले ले अच्छी बात है
  • आजम खान पर मुकदमें लिखे जाने के दौरान सवाल करने वाले कहां थे
  • आजमगढ़ सीट पर समय पर फैसला होगा

मैनपुरी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी में निजी कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे, इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि किसान के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, किसान बाजार में गेहूं बेंच रहा है। आजमगढ़ में कौन लड़ेगा इस पर अखिलेश यादव वोले जब तारीख आयेगी तब चुनाव का फैसला होगा। चाचा शिवपाल के सवाल पर वोले कि बीजेपी अगर चाचा को लेना चाहती है तो ले ले जल्दी अच्छी बात है। आजम खां पर मुकद्दमों को लेकर अखिलेश यादव वोले कि आज जो सवाल पूंछ रहे है, जब बीजेपी मुकद्दमा लगा रही थी |

यह भी देखें : परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी रचाने पर भाई और चाचा ने दुल्हन को गोली से उड़ाया

तब वो कहां थे, बीजेपी के बड़े नेता कहां थे, कांग्रेस के बड़े नेता कहां थे, जो मुकद्दमा लगाने वाले है उन लोगों के बीच आज बोलने वाले क्यों नहीं गये थे, जो मुकद्दमा लगा रहे थे, उनसे मैंने खुद व्यक्तिगत रूप से बात की थी, मैंने कहा था कि क्यों इतने बड़े नेता को आप परेशान कर रहे हो। लेकिन उनके ऊपर सरकार का दबाव था, पार्टी आजम खां से मिलने जा रही है, समय आयेगा तो मैं भी जाऊंगा, समाजवादी पार्टी है आजम खां के साथ इसमें क्या गलत है। बहुजन समाज पार्टी को लेकर अखिलेश वोले कि बहुजन समाज पार्टी ने वोट दे दिया |

यह भी देखें : अनियंत्रित ऑटो नहर में गिरा, घायल चालक की उपचार के दौरान मौत,

बीजेपी को, अब इंतजार इस बात का है कि मायावती जी को भाजपा राष्ट्रपति बनायेगी कि नहीं बनायेगी। बुल्डोजर को लेकर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जगह में अगर बुल्डोजर चलाते है तो 100 करोड़ 120 करोड़ 200 करोड़ मुआबजा उठाते है। अगर गरीब पर बुल्डोजर चलता है तो उस पर मुकद्दमा दर्ज हो जाता है।

You may also like

1 comment

romantik69.co.il April 27, 2022 - 8:42 PM

Excellent post. I definitely appreciate this website. Thanks!

Reply

Leave a Comment