Home » स्वास्थ्य मेले मै मरीजों को मिला उपचार,सदर विधायक ने किया शुभारंभ

स्वास्थ्य मेले मै मरीजों को मिला उपचार,सदर विधायक ने किया शुभारंभ

by
स्वास्थ्य मेले मै मरीजों को मिला उपचार,सदर विधायक ने किया शुभारंभ
स्वास्थ्य मेले मै मरीजों को मिला उपचार,सदर विधायक ने किया शुभारंभ

अयाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना पर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।मेले में स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य, बाल विकास खाद्य सुरक्षा विभाग सहित 22 स्टॉल लगाकर विभिन्न गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए पहुंची एडीएम रेखा एस चौहान, एसडीएम आजीतमल अखिलेश कुमार आग लगने की सूचना पर बिना उद्धाटन किये रोशंगपुर चले गए।

यह भी देखें : आग से जली सैकड़ों बीघा जमीन

बाद में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिशिर पुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। मेले में आसपास के क्षेत्र से पहुंचे 624 मरीजों की जांच कर उन्हें दबाइयां वितरित की गई। वहीं 08 मरीजों में टीबी के लक्षण मिले। जिनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। साथ ही 12 से 14 वर्ष 235 बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने व एक्ट में संशोधन हेतु दिया ज्ञापन

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। और समस्त टीकाकरण करवा चुके तीन शिशुओं को किट वितरित की।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेले से लोगों में बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलेगी। जिससे मरीज की बीमारी का पता लगाकर वक्त रहते उसका उपचार शुरू किया जा सकेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News