Home » पूर्व चेयरमैन के युवा भतीजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था

पूर्व चेयरमैन के युवा भतीजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था

by
पूर्व चेयरमैन के युवा भतीजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था
पूर्व चेयरमैन के युवा भतीजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था
  • औरैया के फफूंद कस्बे की घटना
  • बाइकों की आमने सामने
  • टक्कर में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

फफूंद (औरैया)। अपने दोस्त को घर छोड़ कर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक युवक फफूंद के चेयरमैन रहे अनिल कुमार अग्निहोत्री कुक्कू का भतीजा था। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया मृतक युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

यह भी देखें : ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मचारी की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत

हादसा उस समय हुआ जब युवक पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट से ड्यूटी से लौटते वक्त अपने मित्र को गांव छोड़कर वापस अपने घर फफूंद आ रहा था फफूंद कस्बा के मोहल्ला कायस्थान निवासी 38 वर्षीय प्रवीण कुमार उर्फ रामू अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार अग्निहोत्री पाता प्लांट में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह रविवार को भी अपनी बाइक से ड्यूटी करने पाता प्लांट गया था।

यह भी देखें : आईपीएल मे हार जीत की बाजी लगाने वाले गिरोह का हुआ भण्डाफोड़

रात्रि में ड्यूटी खत्म होने पर वह वापस अपने घर मित्र को छोड़कर ग्राम कोठीपुर से आ रहा था। जैसे ही वह फफूंद खगीपुर मार्ग पर कोठीपुर तिराहे के पास में पहुंचा तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार ने उसके जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बाद राहगीरो के देखने पर उन्होंने तत्काल उसके परिजनों को जानकारी दी ।

यह भी देखें : ब्लाक स्तरीय मेला 19 को, तैयारियां पूरी

जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर में डाक्टरों ने लखनऊ पीजीआई के लिए रिफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी सोमवार की शाम को मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र कृष्ण 8 वर्ष, नैतिक 6 वर्ष हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News