Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ट्रांसफार्मर से लगी आग, खोखे में चलने वाली पांच कॉस्मेटिक दुकानें जली

ट्रांसफार्मर से लगी आग, खोखे में चलने वाली पांच कॉस्मेटिक दुकानें जली

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • बिधूना कस्बे में देर रात हुई घटना, दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान
  • अधिकारियों ने लिया मौके का जायजा, मदद का भरोसा दिया

औरैया: जिले के बिधूना कस्बा में विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग से पास में रखे कास्मेटिक दुकानदारों के पांच खोखा जलकर रखा हो गए, जिससे दुकानदारों का लााखों रुपए का नुकसान हो गया।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस सूत्रों से शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि लगभग 12 बजे बिधूना कस्बा के नदी तिराहे पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से अचानक आग लग गयी जो इतनी विकराल थी, जिसने देखते ही देखते उसने पास में ही रखे दुकानदार कमलेश कुमार, इसाक खान, हजारा बेगम, राधा देवी एवं रमाकांती के कास्मेटिक के खोखों को अपने पचेट में ले लिया और वह जलकर पूरी तरह से तबाह हो गये। जिससे उनमें रखा लाखों रूप्ये को कास्मेटिक का सामान आदि जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेष प्रताप सिंह सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिनकी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग को काबू किया अन्यथा पास में रखे और भी खोखा जल सकते थे।

यह भी देखें…दो मासूम बेटियों व पिता समेत सात नए कोरोना संक्रमित मिले

आग लगने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल योगेश शाक्य ने मौके पर पहुंचकर आग से तबाह हुई दुकानों की क्षति का आकलन तैयार किया, लगभग छै लाख रूपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं उपजिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी देखें…युवक फंदे पर झूला, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार

You may also like

Leave a Comment