Home » दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार सात लोग घायल

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार सात लोग घायल

by
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार सात लोग घायल
दो पक्षों में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार सात लोग घायल

थाना क्षेत्र के गांव सेनपुर की घटना

फफूंद। थाना क्षेत्र के एक गांव में निमंत्रण खाकर आ रहे दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। जिससे सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनो पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव सैनपुर निवासी शैलेश कुमारी पत्नी राजेंद्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे मेरा पुत्र संदीप कुमार गांव में निमंत्रण खाकर वापस आ रहा था ।

यह भी देखें : कर करेत्तर की बैठक में वसूली के दिए निर्देश

तभी गांव के ही अखिलेश व विपिन पुत्रगण तूफान सिंह, छोटे पुत्र लज्जाराम ने हमारे पुत्र को रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे मेरा पुत्र शांति से घर पर आ गया। तभी उक्त लोग घर पर भी आ गए और गाली गलौज करते हुए मेरे पुत्र की मारपीट करने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर जब मै बचाने आई तो मुझे व मेरे झेठ प्रेमपाल पुत्र लाल सिंह को भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी देखें : औरैया में स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन: पांच दिन तक लगेगा मेला, 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा

वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से गुड़िया देवी पत्नी अखिलेश कुमार निवासी ग्राम सैनपुर ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी तभी गांव के ही प्रेमपाल पुत्र लाल सिंह, रवि पुत्र प्रेमपाल, मोहित पुत्र हरि ओम, संदीप व राजेन्द्र बिना किसी कारण के आए और गाली गलौज करने लगे जब गाली गलौज करने से मना किया तो लाठी-डंडों तथा धारदार हथियार से मारपीट करने लगे जिससे अखिलेश पुत्र तूफान सिंह, रणवीर पुत्र लज्जाराम व विपिन पुत्र तूफान सिंह, लज्जाराम पुत्र लाल सिंह को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी देखें : अक़ीदत के साथ मनाया ख्वाजा बंदा नवाज़ का उर्स

चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोगों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की घमकी देकर भाग गये।पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भेज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ललिता कुमारी ने बताया कि गांव में एक कार्यक्रम था जहां से दोनों पक्ष वापस आ रहे थे। जिनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News