औरैया। छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे डी जी शक्ति मिशन के तहत बुधवार को याकूबपुर स्थित श्यामसुंदर प्यारेलाल गुप्ता महाविद्यालय में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्ट फोन वितरित किए । स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे, कहा कि अब पढ़ाई करने में मिलेगी सहूलियत, साथ ही तकनीकि विकास भी होगा।
यह भी देखें : नंदनकानन एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्री रहे परेशान
इससे पूर्व प्रबन्धक प्रदीप गुप्ता ने मुख्यातिथियों का मालार्पण व शालारपन कर स्वागत किया । इस अवसर पर जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर, कौशल राजपूत,जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति , अंबुज ,जिलामंत्री ऋषि पांडेय,मयंक चतुर्वेदी, जे पी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।