श्री हरिहर महायज्ञ सायं कालीन आरती में सदर विधायक सरिता भदौरिया हुई शामिल
इटावा | एकादश दिवसीय श्री हरिहर महायज्ञ में रामलीला रोड हिंदू हॉस्टल में बने पंडाल वैदिक मंत्रोच्चारों से गूंज उठा।शाम के समय भगवताचार्य गोविंद त्रिपाठी ने प्रवचन कार्यक्रम के तहत श्री राम के जन्म लीला सुन श्रद्धालु जमकर झूमने लगे उपस्थित महिलाओं ने जमकर श्री राम जन्म की बधाइयां गायी श्री हरिहर महायज्ञ कार्यक्रम में शाम को 7.00 बजे भगवताचार्य श्री गोविंद त्रिपाठी के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम में श्री राम जन्म कथा का रस पान कराया गया तो श्रद्धालु पंडाल में झूमने लगे यज्ञ पति अशोक चैबे उनकी पत्नी ने बाल श्री राम जी के स्वरूप का पूजन अर्चन किया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे ने किया |
यह भी देखें : एमएलसी चुनाव पर रामगोपाल, शिवपाल ने क्या कहा
पंडाल में प्रात काल से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ। जिसके बाद श्री हरिहर महायज्ञ की शुरुआत हुई।जिसमें यज्ञ पति अशोक चैबे संजय राजौरिया विनय कुमार कुक्कू संजय सिहं भदोरिया प्रमोद दीक्षित सबलू दीक्षित अरविंद दीक्षित सुरेश कुमार यादव संतोष तिवारी शशि प्रकाश तिवारी रामअवतार दीक्षित मोनू तिवारी लाल जी अवस्र्थी ने सपत्नीक यज्ञ में आहुतियां दी। श्री हरिहर महायज्ञ सायं कालीन आरती में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पहुंच कर आरती की और ब्रह्मचारी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया |
यह भी देखें : इटावा में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,धरा गया राजस्थान का शातिर बदमाश, एमपी पुलिस ने भी रखा था इनाम
ब्रह्मचारी आदित्यनाथ ने बताया कि रामनवमी पर सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की प्रतिमाओं को रोली का तिलक करें, फिर चावल, फूल, घंटी और शंख भगवान श्री राम को अर्पित करने के बाद भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा करें। श्रीराम के मंत्रों का जाप करें, रामायण पढ़ें और रामचरितमानस का भी पाठ करें। अंत में सभी की आरती उतारें। इस दिन भगवान श्रीराम को झूला अवश्य झुलाएं और किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को गेहूं और बाजरा अवश्य दान में दें।