एम0एल0सी0 चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
औरैया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा स्थानीय प्राधिकारी इटावा फर्रुखाबाद निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन डयूटी में लगाये गये जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में निर्वाचन कार्य से सम्बंधित तैयारियो का जायजा लेते हुए यथावश्यक निर्देश दिये। उ0प्र0 विधान परिषद के इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदान हेतु जनपद में सभी सात क्षेत्र पंचायत स्तर पर मतदान केन्द्र बनाये गये है।
यह भी देखें : चोरों ने लाखों की नकदी और समान की चोरी की
मतदान 09 अप्रैल को प्रातः 08 बजे सांय 04 बजे तक होना है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि निष्पक्षता से कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथो पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है।
कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ में प्रवेश न करने पाए। सबकी अच्छे से तलाशी ली जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें। उन्होंने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियां, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी पुलिस सुरक्षा के साथ रवाना हो गई है।
यह भी देखें : श्रीमद भागवत कथा में गोवर्धन पूजा प्रसंग सुन मनमुग्ध हुए श्रोता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उ0प्र0 विधान परिषद निर्वाचन-2022 के संबंध में मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों , आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इसके उल्लघन की दशा में सम्बंधित के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान व मुख्य विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।