Home » चेयरमैन की निजी फ़र्म के एकाउंटेंट के साथ हुई टप्पेबाजी एक लाख रूपये किये पार

चेयरमैन की निजी फ़र्म के एकाउंटेंट के साथ हुई टप्पेबाजी एक लाख रूपये किये पार

by
चेयरमैन की निजी फ़र्म के एकाउंटेंट के साथ हुई  टप्पेबाजी एक लाख रूपये किये पार
चेयरमैन की निजी फ़र्म के एकाउंटेंट के साथ हुई टप्पेबाजी एक लाख रूपये किये पार

दिबियापुर। गुरुवार की सुबह टप्पे वाजों ने दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल की फर्म बिहारी जी फार्मा मैं तैनात अकाउंटेंट के साथ टप्पे बाजी कर दी और पलक झपकते उनके कार से 1 लाख रु उड़ा दिए। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में हरवेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बर्रु फफूँद औरैया ने बताया कि वह बिहारी जी फार्मा भगवतीगंज दिबियापुर में एकाउण्टेण्ट है।

यह भी देखें : औरैया शहर के नाम नये 33 सीसीटीवी कैमरे

गुरुवार को समय प्रातः लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मेरी गाडी ओमनी कार UP-79-8906 पंचर हो गई, सेन्ट्रल बैंक के पास आशू शर्मा की पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी करके दुकानदार को पंचर सही करने हेतु सूचना देकर बाहर आया तो गाडी की खिड़की कुछ खुली मिली अन्दर देखा तो लाल काले रंग का बैग गायब था। जिसमें 97830.00 रू0. स्लिप एवं व्यवसायिक मेडीसिन की रिसीविंग स्लिप 2. मेडीकल के लाइसेंस की फोटोकॉपी रखे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर यूटा ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News