- डीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की माँग की
- भीषण गर्मी के चलते समय परिवर्तन की भी माँग
दिबियापुर। नवनियुक्त शिक्षकों व अंतर्जनपदीय तबादले में आये शिक्षकों के लंबित सत्यापन व एरियर भुगतान में अनियमितता व पक्षपात की शिकायत को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया।इसके बाद शिक्षक नेताओं ने नवनियुक्त जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन दिया और कार्यालय में जमे पटल सहायक पर शिक्षकों से उगाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग की।
यह भी देखें : विद्यालय के आसपास धूम्रपान बेंचने पर होगी कार्रवाई
गुरुवार को यूटा जिला महामंत्री विनय वर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता के साथ तमाम शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय ककोर पहुंचे।शिक्षक नेताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।इसके बाद डीएम पी सी श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर बीएसए कार्यालय की हकीकत बयान की।शिक्षकों ने डीएम को बताया कि बीएसए विभाग में लेखाधिकारी व पटल सहायकों द्वारा शिक्षकों का खुले आम उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है।
यह भी देखें : बलिया जिले के पत्रकारों को जेल भेजे जाने को लेकर पत्रकारों ने डीएम को दिया ज्ञापन
अंतर्जनपदीय तबादला में आए तीन सौ शिक्षकों का एरियर भुगतान सालों से लंबित है।भुगतान के लिए लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग में दस प्रतिशत कमीशन तय किया गया है।चंद शिक्षकों का भुगतान कर अन्य शिक्षकों के साथ पक्षपात बरता जा रहा है।उक्त समस्याओं के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया।लेकिन कोई कार्यवाही ना होकर संगठन के शिक्षकों का उत्पीड़न किया गया।शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है।
यह भी देखें : भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान एवम फल वितरण अभियान चलाया
इस दौरान आशीष त्रिपाठी,धर्मेंद्र अंबेडकर,मनोज राठौर, दिव्यकान्त, कृष्णकांत, अवनीश राजपूत, बलवीर सिंह,शरद कुमार,दीपक गुप्ता,नेत्रपाल सेंगर,संजय पाल,ओमकार गौतम,सुशांत त्रिपाठी,अवनीश सिंह,वरुण कुमार,पंकज कुमार,बिन्दु सिंह,अंजली,रश्मि राजपूत,भानुप्रकाश गुप्ता,कुलदीप तिवारी,नरेंद्र कुशवाहा,पीयूष पोरवाल,हेमंत प्रजापति,सत्येंद्र सिंह, कृष्णकांत यादव,गोविंद गर्ग,मेराज बाबू,सचिन द्विवेदी,नागेंद्र तोमर,प्रकाश चंद्र,रोहित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।