Home » मल्हौसी संकुल पर निकाली गई संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली

मल्हौसी संकुल पर निकाली गई संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली

by
मल्हौसी संकुल पर निकाली गई संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली
मल्हौसी संकुल पर निकाली गई संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली

सहार। शासन के निर्देशानुसार 4 मार्च से स्कूल चलो अभियान की शुरूआत कर दी गयी है। इस अभियान का आगाज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती से किया था। स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 फीसदी नामांकन सुनिश्चित करना है। बीते 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

यह भी देखें : भाजपा के स्थापना दिवस पर जगह जगह हुए कार्यकम, घरों में झंडे फहराए गए

अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी | साथ ही छात्रों को यूनिफॉर्म और जूते-मोजे भी उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं, शौचालय, पेयजल,पर्याप्त फर्नीचर और स्मार्ट क्लास जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार, स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 फीसदी नामांकन सुनिश्चित करना है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि परिषद के स्कूलों में पहली से 8 वीं कक्षा में बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान चार अप्रैल से शुरू हो गया है ।

यह भी देखें : सीएचसी अधीक्षक ने फफूंद क्षेत्र में मारा छापा, झोलाछाप हुए फरार

इसी क्रम में विकास खण्ड बिधूना की न्याय पंचायत मल्हौसी पर बुधवार को संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया रैली को ए आर पी लाल प्रबल प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि हम सबको मिलकर शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन अपने अपने विद्यालयों में करवाना है।इस मौके पर संकुल शिक्षक संतोष राठौर,विनय त्रिपाठी, सुशील कुमार,सुनील शुक्ला सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थिति रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News