मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों अब इसी महीने अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपनी शादी के पहले अभिनेता रणबीर बैचलर्स पार्टी भी प्लान कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर की बैचलर पार्टी में शामिल होने वाले गेंस्ट की लिस्ट भी आ गई है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। इसलिए दोनों ने अपनी शादी को क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच करने का फैसला किया है।
यह भी देखें : अपने घर के गेट पर अमिताभ फिर शुरू करेंगे संडे मीट
बताया जा रहा है कि रणबीर अपनी बैचलर पार्टी को अपने घर पर ही होस्ट करने का प्लान कर रहे हैं। उनकी इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से उनके बेहद करीबी दोस्त और बचपन के दोस्त शामिल होंगे। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। यह तीनों रणबीर के बेहद करीब हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और आलिया की शादी मुंबई में क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच होगी।
यह भी देखें : मानुषी छिल्लर ने ‘पृथ्वीराज’ के सेट से शेयर किया अपना लुक
रणबीर ने खुद शादी का वैन्यू अपने पूर्वजों का घर आर के हाउस फाइनल किया है। उनके पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 20 जनवरी 1980 को आर के हाउस में ही हुई थी। इसलिए, रणबीर भी चेंबूर स्थित घर में अपनी लेडीलव आलिया से शादी करना चाहते हैं। इस शादी में 450 गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए ‘शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स’ को अपॉइंट किया गया है। बता दें, शादी की तारीख 17 अप्रैल फाइनल की गई है।