Home » तीन दिन से लापता युवक का शव मिला

तीन दिन से लापता युवक का शव मिला

by
तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
  • अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या की आशंका
  • पुलिस शव को कब्जे में कर जांच में जुटी

फर्रुखाबाद | बीते 3 अप्रैल से लापता युवक के पिता नें अपहरण कर हत्या किये जानें के शक में मुकदमा दर्ज कराया था| तीन दिन बाद उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है | कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला मछली टोला निवासी मो० सलीम नें कोतवाली फतेहगढ़ में 25 वर्षीय पुत्र साफेज का अपहरण कर हत्या किये जानें का मुकदमा दर्ज कराया था | जिसमे मो० सलीम ने कहा की बीते 3 अप्रैल को पुत्र साफेज के मोबाइल पर एक फोन शाम लगभग 7:30 बजे आया |

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में रिश्वत मांगने वाला नायब नाजिर सस्पेंड

उसी फोन के बाद साफेज घर से चला गया| काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चला | जिसकी कोतवाली में सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज करायी| साफेज का मोबाइल नम्बर भी बंद जा रहा है | मो० सलीम नें आरोप लगाया की उसके पुत्र का सम्बन्ध मो० बजाजा निवासी निशा वर्मा पत्नी स्वर्गीय अनुपम वर्मा के साथ था| निशा भी 3 अप्रैल से गायब है | मुकदमें में मो० सलीम ने कहा है की निशा का भाई दीपक वर्मा निवासी करहल रोड़ आधार धर्मशाला फतेहगढ़ आया था |

यह भी देखें : प्रमाण पत्र निर्गत न होने से दिव्यांगो ने काटा बवाल

उसकी के फोन करनें के बाद साफेज दीपक के पास चला गया था | मो० सलीम नें आशका जाहिर की थी की उसके पुत्र का अपहरण कर उसकी लाश को कही छिपा दिया गया है | पुलिस नें आरोपी निशा वर्मा और उसके भाई दीपक वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुकदमें की विवेचना दरोगा आनन्द शर्मा को दी थी | पुलिस जाँच कर रही थी की इसी बीच पुलिस को वह सूचना मिली जिसका किसी को भी अंदाजा नही था | थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम तुसौर मन्दिर के निकट सर्वेश के गेंहू के खेत में सड़क किनारे एक लाश पड़ी देखी |

यह भी देखें : नवदुर्गा में देश भर में मची धूम

जिस पर ग्रामीणों नें पुलिस को सूचना दी | सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश गौतम, फिल्ड यूनिट की टीम पर कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल के साथ ही मो० सलीम व उसका पड़ा बेटा मो० अनस मौके पर पंहुचा| मो० सलीम ने शव की शिनाख्त अपने बेटे साफेज के रूप में की| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी | मृतक के चेहरे, सीने और हाथों पर चोटों के निशान नजर आये | परिजनों ने हत्या कर शव फेंकनें का आरोप लगाया| पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी |

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News