Home » भाजपा नेता का मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपए के 9 मोबाइल बरामद

भाजपा नेता का मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपए के 9 मोबाइल बरामद

by
भाजपा नेता का  मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपए के 9 मोबाइल बरामद
भाजपा नेता का मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, करीब 3 लाख रुपए के 9 मोबाइल बरामद

औरैया। थाना प्रभारी कोतवाली औरैया/एस0ओ0जी0 टीम औरैया नेतृत्व में अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया की पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं दबिश के दौरान पुलिस की तलाश मै बीते दिनों भाजपा नेता श्री कांत पाठक की भागवत कथा में मीना चतुर्वेदी पत्नी आदित्य प्रसाद चतुर्वेदी निवासी पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा मु0अ0स0 246/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसमें वादी का मोबाइल श्रीकान्त पाठक जी के घर भागवत भण्डारे से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया था।

यह भी देखें : औरैया के डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड

उसी घटना के सम्बन्धित अभियुक्त राजा सोनी उर्फ अंकित पुत्र सुरेश सोनी निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा ,अफसर अली पुत्र अजमेरी निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया को दिबियापुर नहर पुल से 50 मी0 आगे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं चोरी किये गये 9 मोबाइल बरामद किये गये । जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रु की थी।

यह भी देखें : औरैया में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि जनपद औरैया व आसपास के जनपदो के घरो, दुकानो, व्यस्तम जगहो से मोबाइल फोन चोरी कर क्षेत्र में दो या तीन हजार रूपये में बेच देते जिनके ऐवज में जो रूपये हम लोगो को मिलते है उनसे हम लोग अपने शौक पूरे करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस,रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली औरैया मय टीम के साथ रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News