देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विषैले कुट्टू के आटा से बने पकवान खाने वाले 72 लोगों को बीमार होने के कारण अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है। जिला प्रशासन ने सम्बंधित अधिकारियों को मामले की जांच के दिये हैं। जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम कांगड़ी क्षेत्र के कई घरों में उपवास के कारण कुट्टू के आटे से पकवान बनाये गये। यह आटा विषैला हो जाने के कारण लोगो को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई। इस पर उन्हें स्थानीय अस्पतालों में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया।
यह भी देखें : योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आज इसकी जानकारी मिलने पर वह खुद अस्पतालों में गये और पीड़ितों को देखा। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वह विषैले कुट्टू आटे को बेचने वालों की पड़ताल करने के साथ, जहां से यह आटा आया है, उसकी जांच के साथ कठोर कार्यवाही करें। उधर सूचना मिलने के बाद, हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद कांगड़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी, सीएमओ के साथ जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
यह भी देखें : अकेले जनवरी में 93 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने छोड़ी जियो की सेवा, एयरटेल से जुड़े 7.14 लाख
उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता का आटा सप्लाई करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि गांवों में जाकर मेडिकल टीम लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लें, ताकि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच करने के उपरांत ही आटा सप्लाई हो सके। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक कुल 72 पीड़ितों की जानकारी मिली है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
शामली में महिला और बच्चों सहित 10 लोग बीमार हुए
यह भी देखें : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर 10 अप्रैल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश के शामली में नवरात्र के व्रत के दौरान बाजार में बिक रहा दूषित कुट्टू का आटा खाने से एक महिला और कुछ बच्चों सहित 10 लोग बीमार हो गए।जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार को शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में नवरात्रि के त्यौहार पर व्रत में खाये जाने वाले कुट्टू के आटे का कुछ लोगों ने इस्तेमाल किया। जिसके बाद थानाभवन के मोहल्ला हाफिज दोस्त निवासी स्नेहलता पत्नी धर्मपाल, मीनाक्षी पुत्री धर्मपाल, सारिका पत्नी संजीव, गीता पत्नी महिपाल, पूजा पत्नी प्रमोद, परवेश पुत्र पप्पू, राम लेश पत्नी पप्पू बेबी पत्नी लाला को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुयी। इनमें से दो महिलाओं की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष मरीज अपने ही घर पर प्राइवेट चिकित्सक की निगरानी में इलाज करा रहे हैं।