Home » योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला

योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला

by
योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला
योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला

रामपुर । उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की तहसील शाहबाद क्षेत्र के ग्रामीण अहसान ख़ां ने ग्राम समाज के तालाब पर बने अपने ही मकान की तोड़ने की दरखास्त अधिकारियों को दी है। इस पर उपजिलाधिकारी सहित राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। शाहबाद क्षेत्र के गांव मित्तरपुर के रहने वाले अहसान खां का पुश्तैनी मकान सरकारी तालाब की आराजी पर बना हुआ है, जिसको उन्होंने खुद कुबूल किया और सरकार से उसको तोड़ने की गुहार लगाई।

यह भी देखें : ट्रेटा पैक से रुकेगी जहरीली शराब

खां ने उपजिलाधिकारी शाहबाद को तहरीर देकर बताया कि उनका एक पुश्तैनी मकान गांव में स्थित तालाब में बना हुआ है,लिहाजा उस मकान को गिरा दिया जाए। मित्तरपुर अहरौला में स्थित तालाब की आराजी पर लगभग 90 मकान बने हुए हैं। अधिकारियों राजस्व टीम के पहुंचने से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

यह भी देखें : अजीतमल में दुष्कर्म का मुकदमा न लिखने से नाराज लोगो ने कोतवाली घेरी

मित्तरपुरपुर अहरौला के रहने वाले अहसान खां ने अधिकारियों को दरखास्त देकर कहा है कि सबसे पहले उसका मकान तोड़ा जाए। उसके बाद बाकी अवैध कब्जेदारों के और केवल मित्तरपुर में नहीं जिले में जहां जहां भी अवैध कब्जे हैं। उन सभी को ध्वस्त किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि यह आबादी लगभग 50 -60 साल पुरानी है और मकान भी इतने ही पुराने बने हुए हैं। अब पुराने मकान टूट कर के पक्के मकान बन गए हैं।

यह भी देखें : जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार

एसडीम शाहबाद अशोक चौधरी ने बताया की शिकायत मित्तरपुरपुर अहरौला के रहने वाले अहसान खां ने शिकायत की थी। मौके पर निरीक्षण किया गया गांव की आधे से ज़्यादा आबादी तालाब में बनी हुई है। पैमाइश कराकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अगर खुद खाली कर देते हैं तो ठीक है, वरना फिर मकानों को तुड़वाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News