श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के निगीन झील में सोमवार को भीषण आग लगने के कारण कई हाउसबोट जलकर खाक हो गई। आग के कारण करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि एक हाउसबोट में आग लग गई और उसने कतार में लगी हाउसबोटों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी देखें : अमरनाथ यात्रा के लिये किये जायेंगे व्यापक प्रबंध- डीजीपी
शुरू में स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग ने हाउसबोट को क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब 2.27 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए पास के दमकल केंद्रों से दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
यह भी देखें : सीआरपीएफ के बंकर पर बम फेंकने वाली बुर्काधारी महिला गिरफ्तार