Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला व जलाया सामान

औरैया में व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला व जलाया सामान

by
putla
औरैया में व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला व जलाया सामान

औरैया। जिले में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से हमलाकर भारतीय सैनिकों के हताहत करने से आक्रोषित व्यापारियों ने इसे कायरता पूर्व बताते हुए शहर के मुख्य चैराहे पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंकने के बहिष्कार के संकल्प के साथ चीनी सामान की होली जलायी।

यह भी देखें… उपचार के लिए अब नहीं होगा भटकना, मिलेगी राहत

व्यापारी नेता अनूप गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को दिन में लद्दाख की गलवान घाटी में धोखे से चीनी सैनिकों द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति जहां अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें जुझारू सैनिक बताया वहीं धोखे से किये गये इस हमले के लिए चीन और उसके सैनिकों की कायरता पूर्ण कार्रवाई बताते हुए चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले का जनाजा निकालकर मुख्य चैराहे पर उसे फूंकने के साथ चीनी सामान के बहिष्कार के संकल्प के साथ उसे भी जलाया।

यह भी देखें… 2 महीने 21 दिन बाद कम्युनिटी किचन का बंद

इस मौके पर व्यापारी नेता अनूप गुप्ता ने कहा कि औरैया का व्यापारी देष व सरकार के साथ है, सरकार चीन के खिलाफ जो भी कदम उठायेगी व्यापारी पूरा साथ देंगे और आवष्यकता पड़ने पर यदि अनुमति मिलती है तो हम लोग सीमा पा जाकर लड़ने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने जिस प्रकार धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है उसका चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया चाहिए, ताकि भविष्य में वह इस तरह की कार्रवाई करने का विचार ही न करे।

You may also like

Leave a Comment