उच्च शिक्षा मंत्री का प्रथम बार जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
औरैया। उच्च शिक्षा,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का शनिवार को इटावा जाते समय जालौन रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रथम जनपद आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों ने मालार्पण ,स्मृतिचिह्न ,शाल देकर जोरदार स्वागत किया ।
यह भी देखें : भीड़भाड़ इलाके में बाइकर्स गैंग का चैन स्नैचिंग का दुस्साहस
वहीं स्वागत से अभिभूत होकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर हम सभी मिलकर ले जाएंगे । एक मंत्री के रुप में, मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।मैं प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हेतु मैं दृढ़ संकल्पित रहूंगा।
वहीं कहा कि बीजेपी की सरकार ने विगत 5 सालों में बहुत बेहतर काम किया है। सरकार ने खासकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और उसी एजेंडे को वह आगे बढ़ाएंगे,क्योंकि उच्च शिक्षा अच्छा विषय है और उनको जो दायित्व मिला है उस पर वह खरा उतरेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री का औरैया के बाद जिले के कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी हुआ,इसके बाद वह इटावा चले गए जहा उनका रात्रि विश्राम होगा।
यह भी देखें : धू- धू कर जला ट्रांसफार्मर, घंटो मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
स्वागत करने वालो में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डाक्टर विनोद दुवे, सभासद राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्यामू अवस्थी,राजीव दुबे,रविकांत दुवे आदि लोग मौजूद रहे।