दिबियापुर। शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीपप्रज्ज्वलन एवं उनके चरणों में पुष्पार्चन विद्यालय के अध्यक्ष डॉ डी.पी. सिंह, प्रबंधक राघव मिश्र,मुख्य अतिथि के रुप में डॉ राकेश तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने बताया कि प्ले ग्रुप से इंटर तक कुल 1282 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, इनमें से 348 छात्र/छात्राएँ दशम एवं द्वादश की परीक्षा दे रहे हैं |
यह भी देखें : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनांक मौत
शिशु से पंचम तक कुल पंजीकृत छात्र/छात्राएं 334 में से 324 उत्तीर्ण हुए, जूनियर में कुल पंजीकृत 280 में से 269 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जबकि सीनियर में पंजीकृत 320 में से 304 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए, शेष 16 छात्र/छात्राएं पूरक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
शिशु से प्रथम (हिंदी मीडियम) में नित्या गुप्ता, द्वितीय से पंचम में शौर्य पाण्डेय तथा एलकेजी से फर्स्ट (इंग्लिश मीडियम) रिद्धि त्रिपाठी, कक्षा 2 से 5 में कुलश्रेष्ठ ने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर कक्षा 6,7,8 में नव्या बाजपेई 8E और सीनियर कक्षा 9 एवं 11 में स्नेहा शुक्ला ने अपने-अपने वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके टॉप किया।
यह भी देखें : आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं और संस्कारों से व्यक्तित्व का विकास होता है, अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में डॉ डी.पी. सिंह ने उच्चतम स्थान प्राप्त करने की। प्रयोगात्मक अनुभूति कराई और उस विशेष क्षण का आनंद प्रदान कराया । उन्होंने छात्रों को बताया कि उसके केवल तीन ही हित चिंतक होते हैं – माता- पिता और गुरु।
यह भी देखें : एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 68609.68 मेगावाट
विद्यालय के प्रबंधक राघव मिश्र ने छात्रों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया तथा स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त गुरु नारायण अग्रवाल, नरेश भदौरिया एवं आचार्य राघवेंद्र शुक्ला का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ । प्रधानाचार्य जी द्वारा नवीन सत्र की सूचना प्रेषित की गई अंत में आचार्य राजीव जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आशीष यादव ने दी।