Home » जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे आमिर खान

जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे आमिर खान

by
जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे आमिर खान
जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे आमिर खान

मुंबई। बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान एक बार फिर अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बना सकते हैं। आमिर खान ने जेनेलिया को लेकर फिल्म ‘जाने तू या जाने ना ’बनायी थी। चर्चा है कि आमिर खान अपनी प्रोडक्शन फिल्म में जेनेलिया डिसूजा को कास्ट करने के इच्छुक हैं। कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्म के साथ जेनेलिया को फिर से लॉन्च करना चाहते हैं।

यह भी देखें : प्रभास की फिल्म ‘सालार’ में काम नहीं कर रहे हैं जॉन अब्राहम

बताया जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले आमिर और जेनेनिया की मुलाकात हुई थी और डील लगभग तय हो चुकी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक बार फिर जेनेलिया को आमिर खान प्रोडक्शंस में देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि फरवरी में, जेनेलिया ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘मिनिस्टर मम्मी’ से एक रोम-कॉम की घोषणा की थी। फिल्म में वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, जेनेलिया ने इस महीने की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दक्षिण भारतीय फिल्मों में फिर से एंट्री की घोषणा की थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News