Home » लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में 211 रनो का पीछा करते हुए चेन्नई को दी शिकस्त

लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में 211 रनो का पीछा करते हुए चेन्नई को दी शिकस्त

by
लखनऊ  ने रोमांचक मुकाबले में 211 रनो का पीछा करते हुए चेन्नई  को दी शिकस्त
लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में 211 रनो का पीछा करते हुए चेन्नई को दी शिकस्त

मुंबई | इस जीत के साथ लखनऊ ने आईपीएल में अपना खाता खोल दिया है। 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होता लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने इसे आसान कर के दिखाया । पहले सलामी बल्लेबाज़ों ने जम कर रन बटोरे। फिर मैदान पर आए लुईस और युवा बदौनी जिन्होंने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। सीएसके ने राहुल और डिकॉक को एक जीवनदान दिया, जो उनको बहुत महंगा पड़ा। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत के बलबूते बड़ा स्कोर खड़ा किया। उथप्पा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहली गेंद से ही लखनऊ के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया।

यह भी देखें : बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को दी शिकस्त

रुतुराज गायकवाड़ हालांकि एक रन बना कर रन आउट हो गए। 28 के स्कोर पर गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद उथप्पा ने मोईन अली के साथ मिल कर पारी को उसी लय के साथ आगे बढ़ाया। दोनाें बल्लेबाजाें ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। उथप्पा हालांकि आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पगबाधा आउट हो गए। 84 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मोईन ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं दूसरे छोर से शिवम दुबे ने भी आक्रामक रुख दिखाया और तेजी से रन बटोरे। 106 के स्कोर पर मोईन के रूप में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। इसके बाद दुबे ने अंबाती रायुडु के साथ आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

166 के स्कोर रायुडु के आउट होने के बाद 189 के स्कोर पर दुबे ने भी अपना विकेट खो दिया। उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 49 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गए। फिर अंत में कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी ने छोटी,लेकिन तूफानी पारियों के दम पर टीम को 210 के स्कोर पर पहुंचाया। उथप्पा ने आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 27 गेंदों पर 50, मोईन ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 35, रायुडु ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 20 गेंदों पर 27, जडेजा ने तीन चौकों के सहारे नौ गेंदों पर 17 और धोनी ने दो चौकों और एक छक्के के दम पर छह गेंदों पर 16 रन की तूफानी पारी खेली।

यह भी देखें : सैमसन और हेत्मायर के तूफान से राजस्थान का 210 रन का विशाल स्कोर

धोनी ने अपनी पहली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका मारा। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने तूफानी शुरुआत की। कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 99 रन की तूफानी साझेदारी की। राहुल ने 26 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। डी कॉक ने 39 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। डी कॉक का विकेट 139 के स्कोर पर गिरा।

यह भी देखें : नए रूप में दिख रहे हैदराबाद, राजस्थान के सामने इस बार कुछ करके दिखाने की चुनौती

लुइस ने एक छोर संभाल कर चेन्नई पर हमला बोला और उसके गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। लुइस और बदौनी ने पारी के 19वें ओवर में शिवम दुबे की गेंदों पर 25 रन ठोककर मैच का जैसे फैसला ही कर डाला। बदौनी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद दो बार वाइड डलने के बाद छक्का जड़ डाला। तीसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने लखनऊ के खेमे में खुशियों का संचार कर दिया। लुइस ने 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि बदौनी ने नौ गेंदों पर नाबाद 19 रन में दो छक्के लगाए। लुईस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News