समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो जुलाई से धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
औरैया। दिबियापुर कस्बे में नहर पुल पर आए दिन लगने वाले जाम से नगरवासी एवं यहां से गुजरने वाले लोगों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है, जाम में घंटों फंसे रहने से वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण से आम जनजीवन,नगर का व्यापार चौपट,स्कूल जाने वाले बच्चे एवं ड्यूटी जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्षों से इस समस्या को लेकर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
यह भी देखें : कोतवाली में कभी अपराध न करने की दफ़्ती लेकर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर
नहर पुल पर लगने वाले जाम की समस्या की ओर शासन/ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एवं जनपद में औरैया दिबियापुर मार्ग पर कंचौसी मोड़ से कंचौसी तक जाने वाला मार्ग गड्ढे युक्त हो गया है यहां होकर बड़े भारी वाहन गुजरते हैं और कभी भी बड़े वाहन पलट सकते हैं जिससे कोई बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है इस मार्ग की जल्द से जल्द सही कराने के लिए व अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी न्यायिक औरैया वासित अली को सौंपा गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
ज्ञापन में इस समस्या के अलावा दिबियापुर नगर में बेला रोड पर गुंजन चौराहे पर हल्के स्पीड ब्रेकर बनाए जाने , गुंजन चौराहे पर ही बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाए जाने ,औरैया दिबियापुर मार्ग से कंचोंसी मोड से प्लास्टिक सिटी कंचौसी जाने वाले मार्ग को यथाशीघ्र सही कराने की मांग की ।उच्चाधिकारियों के क्षेत्र में भ्रमण से पहले उसकी पूर्व सूचना जिले के नागरिकों को अनिवार्य रूप से दी जाए, तथा नागरिकों से मिलने की व्यवस्था की जाए ।
यह भी देखें : गेल डीएवी मॉडल स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया
जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडे ने कहा कि 30 जून 2022 तक उपरोक्त समस्याओं के समाधान न होने की स्थिति में जुलाई 2022 से धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन/ प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में राम नाथ त्रिपाठी, प्रवीण राजपूत प्रधान प्रतिनिधि लखनपुर ,दिग्विजय सिंह राजपूत, मिलन चौबे, अरुण कुमार यादव, विमल कुमार ,निर्मल कुमार ,देवेंद्र गुप्ता ,गिरीश सिकरवार ,संदीप कुमार तिवारी, प्रशांत पांडे, सचिन पांडे, मंजुल कुशवाहा, गगन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।