Home » इटावा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

इटावा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

by
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इटावा | थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिले से सनसनी फैल गई मृतक युवक के परिजनों ने हत्या कर युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी देखें : स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

मृतक युवक लवकुश के भाई राजवीर ने बताया कि उसका भाई दूसरों की खेती को बटाई पर लेकर खेती करके अपना गुजारा करता था इसी खेती को लेकर गांव के ही एक दबंग युवक से उसका कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था दबंग ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी |

उन्होंने बताया कि लवकुश देर रात खेत मे पानी लगाने के लिए गया था और घर लौट कर नही आया सुबह जब ग्रामीणों ने खेत ओर जाकर देखा तो उसका शव खेत मे लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि उसके भाई की हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया है।

यह भी देखें : दिल्ली में मौजूद शिवपाल के अगले कदम पर सबकी नजर,सपा के सहयोगी दलों की बैठक मे शामिल होने पर संशय

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

यह भी देखें : सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News