Home » दो बाइकों की आपस में भिड़ंत,दो की मौत, दो घायल

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत,दो की मौत, दो घायल

by
दो बाइकों की आपस में भिड़ंत,दो की मौत, दो घायल
दो बाइकों की आपस में भिड़ंत,दो की मौत, दो घायल

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादगंज – फफूंद मार्ग पर सोमवार की शाम दो बाइको की सामने – सामने ज़ोरदार भिंड़त हो गयी।जिसमें बाइक सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायल अवस्था मे दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ गंभीर हालत के चलते दोनों को सैफई मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें : ह्र्दयगति रुकने से ड्यूटी पर तैनात दरोगा की मौत

ऊँचा चौकी क्षेत्र के गांव हरसहाय का पुरवा निवासी अभिलाख पुत्र लक्ष्मी चंद्र राजपूत व चरन सिंह पुत्र नरेश राजपूत सोमवार को अहमदाबाद जाने के लिये बस का टिकट बुक कराने मुरादगंज गये थे। जहाँ से वह वापस अपने गांव के लिये निकले थे। वही कानपुर देहात के थाना सट्टी के गांव जरी मौजा किशनपुर निवासी अमर सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद साथी प्रदीप कुमार पुत्र राम सेवक को लेकर बाइक अपनी पुत्री पूजा को छोड़ने अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ब्यौरा नवलपुर गांव आया था।

यह भी देखें : 25 हजार का ईनामिया वाँछित ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

जहाँ से वह वापस अपने गांव कानपुर देहात जा रहा था। जैसे ही महाराजपुर के पास पहुँचे थे। तभी दोनो बाइको की आमने – सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइको के परखच्चे उड़ गये। और अमर सिंह और प्रदीप कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जबकि अभिलाख और चरण सिंह बुरी तरह घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News