दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ यश कुमार के नेतृत्व में महिला शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने रिबन काटकर रैली का शुभारंभ किया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर उमरी गांव से होते हुए महाविद्यालय वापस आयी। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्लोगन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया।
यह भी देखें : भाविप दिबियापुर के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
सभी गांव की महिलाओं ने स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए इस बात का विश्वास दिलाया कि महिला शिक्षा को सबसे अधिक प्रमुखता प्रदान करेंगे। शिविर के द्वितीय सत्र की शुरुआत गोष्ठी से प्रारंभ हुई। गोष्ठी का विषय “मानव जीवन में स्वास्थ्य का महत्व” था। गोष्टी के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ रीना आर्य ने स्वास्थ्य एवं उसकी आवश्यकता पर गहन प्रकाश डाला तथा स्वस्थ रहने के लिए घरेलू उपचार कितने आवश्यक एवं जरूरी होते हैं और स्वस्थ जीवन शैली के नियमों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।आज के कार्यक्रम के आयोजन में शिवांगी पोरवाल ,हर्ष कुमार, उदय प्रताप ,प्रांशी गौतम ,पूजा कुशवाहा, शिवानी ,समरीन, गुलअफशा ,प्रियांशी तिवारी ,यीशु, करिश्मा कुमारी आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।