Home » भाविप दिबियापुर के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

भाविप दिबियापुर के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

by
अध्यक्ष राघव मिश्र का स्वागत करते औरैया शाखा के वित्त सचिव हरमिंदर सिंह
अध्यक्ष राघव मिश्र का स्वागत करते औरैया शाखा के वित्त सचिव हरमिंदर सिंह
  • भारत विकास परिषद का होली मिलन समारोह
  • पदाधिकारियों व सदस्यों ने लिया सतत समाज सेवा का संकल्प

औरैया | दिबियापुर में भारत विकास परिषद शाखा दिबियापुर का होली मिलन समारोह एवं वार्षिक कार्यकारिणी निर्वाचन सर्व सम्मति से गुरुवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी राघव मिश्र को शाखा का अध्यक्ष, प्रहलाद कुमार को सचिव व प्रदीप गुप्त मोनू को वित्त सचिव चुना गया।
भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला, निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर एसएसएस परिहार , औरैया शाखा के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति में एक दूसरे को गुलाल लगाकर आत्मीय मिलन के रूप होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।

यह भी देखें : दिल्ली से दिबियापुर आकर सगी बहनों को झांसा दे रहे दो युवक धरे गए, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल

भाविप दिबियापुर के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
भाविप दिबियापुर के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

इसमें वर्ष 2021-22 के लिए दिबियापुर शाखा के अध्यक्ष पद पर राघव मिश्रा , शाखा सचिव के पद पर प्रहलाद कुमार, वित्त सचिव के रूप में प्रदीप गुप्ता मोनू का सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों व शाखा के सदस्यों ने शतत समाज सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर औरैया शाखा के सचिव अंकित गहोई ,वित्त सचिव सरदार हरमिंदर सिंह, दिबियापुर शाखा के संरक्षक सदस्य राम कुमार अवस्थी ,अवधेश शुक्ल,

यह भी देखें : एसपी ने पत्नी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का किया भ्रमण

पूर्व अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, शुभम अवस्थी, अनिल पांडे, नीरज राजपूत ,आलोक बाबू गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता श्रीराम, राहुल दीक्षित, आशीष मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन मनोज दुबे ने किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस पर आयोजित आयोजित निबंध लेखन व एकल गायन प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News