Home » सैफ़ई में फ़िल्म कलाकार, निर्माता, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

सैफ़ई में फ़िल्म कलाकार, निर्माता, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

by
शहीदों के बलिदान दिवस की संध्या पर एक कैंडिल मार्च का आयोजन
शहीदों के बलिदान दिवस की संध्या पर एक कैंडिल मार्च का आयोजन

27 मार्च को अवंकार फ़िल्म प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा किया जा रहा है सम्मानित

इटावा | सैफई में 27 मार्च को अवंकार फ़िल्म प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा फ़िल्म कलाकार, फ़िल्म निर्माता, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को सम्मानित किया जाएगा। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय को लेकर दिया जाएगा। सम्मान समारोह में फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर, पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, राजस्थान फिल्म व सीरियल में काम कर चुके व 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके कोमेडियन भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी |

यह भी देखें : पेयजल के लिए पदयात्रा करना इस गांव के लोगों की है मजबूरी

इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली हिना भारती, लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य बनाई गई लगभग 100 फिल्मों में काम करने वाली बंदना गोस्वामी मथुरा, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध संजना यदुवंशी, मिस सेंट्रल इंडिया विनर 2020, मिस टीन उत्तर प्रदेश विनर 2019, आईकॉनिक फेस ऑफ़ इंडिया विनर 2018 |

यह भी देखें : अखिलेश के करहल से एमएलए रहने के निकाले जाने लगे है निहितार्थ

मिस लखनऊ आईकॉनिक फर्स्ट रनर अप 2018, मिस बेस्ट फोटोजेनिक 2018, मिस फर्रुखाबाद विनर 2018, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मॉडल व एक्टर चित्रा श्रीवास्तव मिस लखनऊ, व अपने डांस से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर करने वाले फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News